Junior NTR:
नई दिल्ली, एजेंसियां। साउथ के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर इन दिनों अपनी पहली बॉलीवुड फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर जबरदस्त सुर्खियों में हैं। ऋतिक रोशन और कियारा आडवाणी के साथ वह एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे, लेकिन इस चर्चा के बीच लोग उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर भी जानना चाह रहे हैं। बहुत कम लोग जानते हैं कि जूनियर एनटीआर की पत्नी का नाता सीधे आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से जुड़ा है।
कौन हैं लक्ष्मी प्रणति?
जूनियर एनटीआर की पत्नी का नाम लक्ष्मी प्रणति है। दोनों की शादी साल 2011 में एक अरेंज मैरिज के तौर पर हुई थी। शादी के वक्त एनटीआर 28 साल के थे, जबकि लक्ष्मी की उम्र सिर्फ 19 साल थी। यानी दोनों के बीच उम्र में 9 साल का अंतर है।
लक्ष्मी प्रणति रियल एस्टेट कारोबारी नरने श्रीनिवास राव की बेटी हैं। उनकी मां आंध्र प्रदेश के मौजूदा मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू की भतीजी हैं। माना जाता है कि खुद चंद्रबाबू नायडू ने इस रिश्ते को जोड़ने में अहम भूमिका निभाई थी।
जूनियर NTR की फैमिली लाइफ
शादी को अब 14 साल हो चुके हैं। दोनों दो बेटों के माता-पिता हैं और अपनी पर्सनल लाइफ को मीडिया की नजरों से दूर ही रखते हैं। सोशल मीडिया पर भी जूनियर एनटीआर फैमिली लाइफ को बहुत कम शेयर करते हैं।
वर्क फ्रंट पर जूनियर एनटीआर
एनटीआर आखिरी बार जाह्नवी कपूर के साथ ‘देवरा: पार्ट 1’ में नजर आए थे। अब वह 14 अगस्त 2025 को रिलीज हो रही फिल्म ‘वॉर 2’ से बॉलीवुड में एंट्री कर रहे हैं। फिल्म को अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है और इसे यशराज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।इसके बाद एनटीआर के पास ‘देवरा पार्ट 2’ और प्रशांत नील की अगली फिल्म भी लाइनअप में है, जिसकी आधिकारिक घोषणा अभी बाकी है।
इसे भी पढ़ें