नई दिल्ली, एजेंसियां। 9 जुलाई मंगलवार की शाम को बीसीसीआई सचिव जय शाह(Jay Shah) ने आधिकारिक तौर पर भारतीय टीम के नए मुख्य कोच के रूप में गौतम गंभीर के नाम की घोषणा की।
भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व ओपनर गौतम गंभीर को राहुल द्रविड़ के स्थान पर टीम इंडिया का नया मुख्य कोच बनाया गया है।
एक रिपोर्ट में बताया गया है कि गौतम गंभीर जोंटी रोड्स (Jonty rhodes) को टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाना चाहते थे। लेकिन बीसीसीआई ने उनकी इस मांग को अस्वीकार कर दिया है।
हिन्दुस्तान टाइम्स की एक रिपोर्ट में कहा गया कि गौतम गंभीर जोंटी रोड्स को टीम इंडिया का फील्डिंग कोच बनाना चाहते हैं लेकिन बीसीसीआई ने उनकी यह बात नहीं मानी।
ऐसा इसलिए क्योंकि बीसीसीआई चाहता है कि टीम के सभी कोचिंग स्टाफ भारतीय हो। किसी भी विदेशी खिलाड़ी को इसमें शामिल ना किया जाए।
बता दें कि जोन्टी रोड्स विश्व के सबसे बेहतरीन फील्डर माने जाते हैं। साल 2022 और 2023 के आईपीएल में उन्होंने गौतम गंभीर के साथ लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए काम किया है।
दुनिया के महान फील्डर माने जाने वाले और साउथ अफ्रीका के दिग्गज जोंटी रोड्स ने साल 1992 से 2003 तक दक्षिण अफ्रीका की तरफ से 52 टेस्ट और 245 वनडे मैच खेले।
उन्होंने टेस्ट में 35.66 और वनडे में 35.11 की बल्लेबाजी औसत से 8,000 से अधिक रन बनाए। जोंटी रोड्स अपनी शानदार फील्डिंग के लिए जाने जाते हैं।
टी दिलीप अपने पद पर बने रह सकते हैं
एक रिपोर्ट में यह भी बताया गया है कि टी दिलीप टीम इंडिया के लिए फील्डिंग कोच के रूप में अपनी भूमिका बनाए रखेंगे। उनका काम पिछले सत्र में कमाल का रहा है।
हालांकि, बीसीसीआई ने अभी तक सहयोगी स्टाफ की नियुक्ति के बारे में आधिकारिक घोषणा नहीं की है और जल्द ही इस पर निर्णय लिए जाने की संभावना है। देखना दिलचस्प होगा कि टीम के नए सपोर्टिंग स्टाफ में कौन-कौन शामिल होता है।
इसे भी पढ़ें