मुंबई, एजेंसियां। भारतीय फिल्म उद्योग में 2024 एक यादगार साल साबित हुआ, खासकर बॉलीवुड की अभिनेत्रियों के लिए। इस वर्ष कई अभिनेत्रियों की फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की, जिससे उनका नाम और भी चमक उठा।
आइए जानते हैं उन अभिनेत्रियों के बारे में जिनकी फिल्मों ने 2024 में बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा धमाल मचाया।
श्रद्धा कपूर की ‘स्त्री 2’ ने किया कमाल
श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री 2‘ ने 2024 में सबसे ज्यादा कमाई की। इस फिल्म ने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी धाक जमाई, जिससे श्रद्धा कपूर की लोकप्रियता और बढ़ गई।
दीपिका पादुकोण की दो बड़ी हिट्स
दीपिका पादुकोण के लिए 2024 बेहद सफल रहा। उनकी दो फिल्में ‘फाइटर‘ और ‘कल्कि 2898 एडी‘ ने मिलकर हिंदी बॉक्स ऑफिस पर लगभग 500 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जिससे वह भी 2024 की प्रमुख अभिनेत्रियों में शामिल हो गईं।
रश्मिका मंदाना की ‘पुष्पा 2’ ने रचा इतिहास
रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल‘ ने सिनेमाघरों में शानदार प्रदर्शन किया। फिल्म ने हिंदी बॉक्स ऑफिस पर 461 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की, जिससे रश्मिका ने अपनी एक और बड़ी सफलता को अपने नाम किया।
तृप्ति डिमरी की फिल्मों ने भी बटोरी सराहना
तृप्ति डिमरी के लिए भी 2024 बेहतरीन रहा। उनकी तीन फिल्में ‘भूल भुलैया 3‘, ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ और ‘बैड न्यूज‘ ने मिलकर 384 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार किया।
करीना कपूर खान का धमाल
करीना कपूर खान ने भी 2024 में तीन बड़ी फिल्मों के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफलता का परचम लहराया। उनकी फिल्में ‘सिंघम अगेन’, ‘द बकिंघम मर्डर्स’ और ‘क्रू’ ने मिलकर 358 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की।
जाह्नवी कपूर की भी रही शानदार सफलता
जाह्नवी कपूर की फिल्में ‘देवरा’ और ‘उलझ’ ने भी 2024 में दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया और इन दोनों फिल्मों ने मिलाकर 111 करोड़ रुपये की कमाई की।
इस साल की इन अभिनेत्रियों ने न केवल अपनी एक्टिंग से प्रभावित किया, बल्कि बॉक्स ऑफिस पर भी शानदार प्रदर्शन कर अपने करियर को नई ऊंचाइयों तक पहुँचाया।
इसे भी पढ़ें
pushpa 2 movie review: बवाल है अल्लू अर्जुन के जबरदस्त स्वैग से सजी पुष्पा 2