नई दिल्ली, एजेंसियां। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राम मंदिर, DMK का सनातन विरोधी मुद्दा, यूक्रेन-रूस जंग, इलेक्टोरल बॉन्ड, भारत के विकास का रोडमैप जैसे कई मुद्दों पर बात की।
मोदी ने न्यूज एजेंसी ANI को दिए एक इंटरव्यू में कहा कि ‘राम मंदिर उनके (विपक्ष) लिए राजनीतिक हथियार था। अब हुआ क्या..राम मंदिर बन गया। उनके हाथ से मुद्दा निकल गया।’
यह तो सिर्फ ट्रेलर है’ का क्या मतलब होता है। पीएम मोदी ने कहा कि जब मैं कहता हूं कि मेरे मन में बहुत बड़े-बड़े प्लान हैं।
इससे किसी को डरने की जरूरत नहीं है। मेरे निर्णय किसी को डराने के लिए नहीं हैं। मेरे निर्णय किसी को दबाने के लिए भी नहीं हैं।
मेरे निर्णय देश के लिए विकास के लिए हैं। इसके साथ ही पीएम मोदी ने विपक्ष पर हार का ठीकरा ईवीएम पर फोड़ने का आरोप लगाया गया।
कहा कि जब वे हार जाते हैं तो ईवीएम का बहाना बनाते हैं। इसके साथ ही पीएम ने कहा कि यह चुनाव तो एक पड़ाव मात्र है।
हम 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य लेकर चल रहे हैं और इसे जरूर हासिल करेंगे। मैं रहूं ना रहूं, कारवां आगे बढ़ता रहेगा।
इसे भी पढ़ें
ईरान पर हमले की तैयारी में इजराइल, रक्षा मंत्री बोले-हम तैयार हैं