मुंबई, एजेंसियां। फिल्म इंडस्ट्री में पर्दे के पीछे क्या-क्या होता है, फिल्म साइन करने से पहले तारिकाओं को किस-किस के हवस का शिकार होना पड़ता है, कई बार ऐसे मामले सामने आये हैं।
यह कहानी है ‘द कपिल शर्मा शो’ में कपिल की बुआ का किरदार निभाने वाली उपासना सिंह की। एक इंटरव्यू में उन्होंने खुद इसे शेयर किया।
जहां डायरेक्टर और प्रोड्यूसर की गिद्ध दृष्टि अभिनेत्रियों की अस्मत पर हो, वहां करियर बनाना सबके लिए आसान नहीं होता। खासकर उपासना सिंह जैसी हीरोइनों की।
हालांकि, कई लड़कियां पैसे और शोहरत के लिए किसी भी हद से गुजरने को तैयार रहती हैं। उन्होंने इंटरव्यू में बताया कि एक साउथ के डायरेक्टर थे, जिन्होंने उनकी फिल्म में अनिल कपूर के अपोजिट उपासना को कास्ट किया था।
लेकिन, उससे पहले उपासना को रात में होटल के रूम में सिटिंग के लिए बुलाया था। तब वह 17 साल की थी।
सिटिंग का मतलब समझ नहीं सकी तो कहा कि सुबह आएंगी, क्योंकि उनके पास कोई गाड़ी नहीं थी तो डायरेक्टर ने उन्हें लेने के लिए कार तक भेज दी। सिटिंग से उनका मतलब कुछ और था।
डायरेक्टर का कहना था कि फिल्म से पहले यह जरूरी होता है। तब उपासना उनके इरादे समझ गई और उनके ऑफिस में ही उन्हें डांट लगाई।
डायरेक्टर के नापाक इरादे को भांपकर उपासना ने कहा कि आप मेरे बाप की उम्र के हैं, आप ऐसा सोचते हैं, आपको शर्म आनी चाहिए। फिर उनके हाथ से अनिल कपूर के साथ काम करने का मौका छूट गया। इसके बाद वह सात दिनों तक रोती रही और घर से भी नहीं निकली।
इसे भी पढ़ें