जमशेदपुर,एजेंसियां: जमशेदपुर से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
जहां एक सनकी युवक ने एक वृद्ध को शराब पिलाने से इनकार की वजह से सिर को धारदार हथियार से काटकर अलग कर दिया और सिर को हाथों में लेकर घूमता रहा।
जब गांववालों की नजर पड़ी तो उन्होंने आरोपी को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया।
दरअसल, यह घटना जमशेदपुर के एमजीएम थाना क्षेत्र की है। यहां एक युवक वृद्ध से शराब पिलाने की जिद कर रहा था।
जब वृद्ध ने इनकार कर दिया तो उसने धारदार हथियार से वृद्ध का सिर धड़ से अलग कर दिया।
जानकारी के लिए आपको बताते चलें कि स्थानीय लोगों ने बताया की निताई महतो और मिथुन टुडू दोनों साथ मे शराब पीते थे।
कभी निताई मिथुन को शराब पिलाता तो कभी मिथुन मृतक निताई को। मिथुन ने अंतिम बार निताई को शराब पिलाई थी, अब शराब पिलाने की बारी निताई की थी।
लेकिन निताई महतो मिथुन को शराब पिलाने से मना कर रहा था। इसे लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था।
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मिथुन निताई के कटे हुई सिर को हाथ में लेकर गांव में घूम रहा था।
इसी बीच परिजनों और ग्रामीणों ने आरोपी मिथुन को पड़ लिया और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी ।
सूचना पर एमजीएम थाने की पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल हथियार को भी जब्त कर लिया।
इसके साथ ही मृतक के बेटे के बयान के आधार पर आरोपी मिथुन के खिलाफ हत्या की प्राथमिकी दर्ज की है।
इसे भी पढ़ें
जमशेदपुर में गरजे केजरीवाल-कल्पना आंधी बनकर मोदी जी को चुनौती दे रही हैं