Smriti Irani:
मुंबई, एजेंसियां। एकता ने बताया कि स्मृति को इस शो में कास्ट करने का श्रेय उनकी मां शोभा कपूर को जाता है। उन्होंने एक दिन टीवी पर स्मृति को देखा और एकता से कहा, “इस लड़की में कुछ बात है, इसकी शक्ल ट्विंकल खन्ना से मिलती है, इसे अपने शो में कास्ट करो।” उस समय एकता पूरी तरह आश्वस्त नहीं थीं, लेकिन अपनी मां के भरोसे के चलते उन्होंने स्मृति को ऑडिशन के लिए बुलाया।
कैसी थी स्मृति ईरानी ?
ऑडिशन के दौरान स्मृति काफी शर्मीली और दुबली-पतली थीं, लेकिन उनके अभिनय में आत्मविश्वास और आंखों में छिपी मासूमियत ने एकता को प्रभावित कर दिया। हालांकि सेट पर मौजूद बाकी लोगों को स्मृति उतनी पसंद नहीं आईं, लेकिन एकता ने सभी की राय को दरकिनार कर उन्हें ‘तुलसी’ के रूप में कास्ट करने का फैसला किया।
स्मृति ईरानी को घर-घर की ‘तुलसी’
एकता के इसी निर्णय ने स्मृति ईरानी को घर-घर की ‘तुलसी’ बना दिया और उन्हें टेलीविजन इतिहास की सबसे लोकप्रिय बहुओं में से एक के रूप में स्थापित कर दिया। यह शो साल 2000 से 2008 तक चला और भारतीय टीवी की दशा-दिशा दोनों बदल दी।अब जब शो का नया सीजन आ चुका है, पुरानी यादें फिर ताजा हो गई हैं और ‘तुलसी’ की कास्टिंग का यह दिलचस्प किस्सा भी लोगों को भावुक कर रहा है।
इसे भी पढ़ें
Tulsi return: तुलसी की वापसी ने जगाईं पुरानी यादें, ‘क्योंकि सास भी…’ के सीजन 2 ने मचाया धमाल