मुंबई, एजेंसियां। बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान जल्द ही फिल्म ‘देवरा पार्ट 1‘ में नजर आएंगे, जहां वह विलेन की भूमिका निभा रहे हैं।
हालांकि, यह पहला मौका नहीं होगा जब सैफ ने निगेटिव किरदार निभाया हो। 2006 में आई फिल्म ‘ओमकारा‘ में सैफ अली खान ने ‘लंगड़ा त्यागी’ के किरदार में अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया था। हालांकि, इस फिल्म की शूटिंग के दौरान एक सीन में उन्हें 18 से 20 थप्पड़ खाने पड़े थे।
फिल्म ‘ओमकारा’ के क्लाइमेक्स में एक सीन है, जहां कोंकणा सेन शर्मा का किरदार, ‘लंगड़ा त्यागी’ यानी सैफ अली खान को थप्पड़ मारता है।
इस सीन के रिहर्सल के दौरान सैफ को असल में 18 से 20 थप्पड़ खाने पड़े थे। रिपोर्ट्स के अनुसार, रिहर्सल के वक्त सीन में थप्पड़ का जिक्र नहीं था, लेकिन जब कोंकणा सेन ने रियलिस्टिक एक्टिंग के लिए सैफ को थप्पड़ मारने की बात कही, तो सैफ ने सहमति दे दी।
इसके बाद शूटिंग के दौरान यह सीन कई बार रिहर्स किया गया, जिससे सैफ को बार-बार थप्पड़ खाने पड़े।
विशाल भारद्वाज द्वारा निर्देशित ‘ओमकारा’ का बजट करीब 25 करोड़ रुपये था, जबकि फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भारत में लगभग 23 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
हालांकि, फिल्म की शुरुआती कमाई उम्मीद के अनुसार नहीं रही, लेकिन समय के साथ यह फिल्म दर्शकों की पसंदीदा फिल्मों में शुमार हो गई और सैफ अली खान के ‘लंगड़ा त्यागी’ के किरदार को आज भी काफी सराहा जाता है।
इसे भी पढ़ें