Friday, July 4, 2025

WhatsApp: WhatsApp का नया AI Summarize फीचर लॉन्च, अब अनरीड मैसेज पढ़ना हुआ बेहद आसान [WhatsApp: WhatsApp’s new AI Summarize feature launched, now reading unread messages has become very easy]

WhatsApp:

नई दिल्ली, एजेंसियां। WhatsApp ने अपने यूजर्स की सुविधा के लिए एक नया और स्मार्ट AI Summarize फीचर लॉन्च किया है। यह फीचर खासतौर पर उन लोगों के लिए है जो हर दिन सैकड़ों मैसेज पाते हैं और सबको पढ़ने का समय नहीं निकाल पाते। यह नया टूल अनरीड मैसेज का छोटा और स्पष्ट सारांश बनाकर देगा, जिससे यूजर्स को जरूरी बातें समझने के लिए हर मैसेज खोलने की जरूरत नहीं पड़ेगी।

यह फीचर ग्रुप चैट और पर्सनल चैट दोनों पर काम करता है और यह बताता है कि किस मैसेज में क्या बात हुई है। इससे न सिर्फ समय की बचत होगी, बल्कि कोई भी जरूरी जानकारी मिस नहीं होगी।

WhatsApp: प्राइवेसी को लेकर

प्राइवेसी को लेकर भी पूरी सतर्कता बरती गई है। WhatsApp का कहना है कि यह AI फीचर Private Processing तकनीक पर आधारित है, जो Trusted Execution Environment (TEE) जैसे सिक्योर इंफ्रास्ट्रक्चर पर काम करता है। इसका मतलब है कि आपकी बातचीत पूरी तरह निजी और सुरक्षित रहेगी।फीचर सिर्फ मैसेज का सारांश ही नहीं देगा, बल्कि यह सुझाव भी देगा कि कौन-से मैसेज ज़रूरी हैं और किन्हें आप बाद में पढ़ सकते हैं।

WhatsApp: अभी केवल अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है

फिलहाल यह फीचर अमेरिका में कुछ यूजर्स के लिए रोलआउट किया गया है और अभी केवल अंग्रेज़ी भाषा में उपलब्ध है। जल्द ही कंपनी इसे दूसरी भाषाओं और बाकी देशों में भी शुरू करने की योजना बना रही है। जब यह फीचर सभी के लिए उपलब्ध होगा, तो यूजर्स को चैट सेक्शन में ही अनरीड मैसेज का बुलेट पॉइंट्स या लिस्ट फॉर्मेट में सारांश दिखेगा। यह खासकर बिज़ी प्रोफेशनल्स और ग्रुप मैसेज से परेशान यूजर्स के लिए एक AI-सहायक वरदान की तरह साबित हो सकता है।

इसे भी पढ़ें

Privacy feature : व्हाट्सएप का नया प्राइवेसी फीचर : अब आपकी मर्जी के बिना रिसीवर के फोन में सेव नहीं होंगी फोटो और वीडियोज

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img