रांची। झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आवास पर बुधवार को सत्ता पक्ष के विधायकों की बैठक बुलाई गई है।
इस बैठक में सभी विधायकों को उपस्थित रहने के लिए कहा गया है। हेमंत सोरेन की आवास पर बुलाई गई इस बैठक की खबर जैसे ही बाहर निकली सियासी हलचल बढ़ गई है।
यह चर्चा है कि क्या हेमंत सोरेन को एक बार फिर कमान संभालेंगे, क्योंकि 31 जनवरी को ईडी जब हेमंत सोरेन से पूछताछ करने के लिए पहुंची थी, उससे पहले भी हेमंत सोरेन ने सत्ता पक्ष के सभी विधायकों की बैठक बुलाई थी।
इसके बाद इस बैठक में यह तय हुआ था की विधायक दल के नेता चंपई सोरेन होंगे। अब जब 5 महीने बाद हेमंत सोरेन जेल से बाहर आ गए हैं।
तब यह चर्चा जोरों पर है कि क्या हेमंत सोरेन फिर से कमान संभालेंगे, क्योंकि झारखंड में अब विधानसभा का चुनाव होना है और सभी राजनीतिक पार्टियां इस चुनाव की तैयारी में जुट गई है।
हेमंत सोरेन की आवास पर बुलाई गई इस बैठक में सत्ता पक्ष के सभी विधायक तो मौजूद रहेंगे ही साथ ही गठबंधन के सभी बड़े नेता भी मौजूद रहेंगे।
कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी गुलाम अहमद मीर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर के साथ-साथ झारखंड मुक्ति मोर्चा, राजद और माले के भी नेता मौजूद रहेंगे।
इसलिए राज्य में चर्चा शुरू हो गई है कि क्या फिर से हेमंत सोरेन कमान संभाल सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर कांग्रेस की बैठक, राजेश ठाकुर दिल्ली रवाना