Friday, July 4, 2025

क्या कह रही है एनडीए नेताओं की बाडी लैंग्वेज [What is the body language of NDA leaders saying?]

किसी के चहरे पर चमक, तो कोई है बुझा बुझा सा

नई दिल्ली, एजेंसियां। मोदी 3.0 सरकार का शपथ ग्रहण कल शाम होने जा रहा है। इसके साथ ही कई मंत्री भी शपथ लेंगे।

इसमें कई नये चेहरे भी हो सकते हैं। साथ ही कई पुराने चेहरे गायब भी रहेंगे। ऐसा नहीं है कि बीजेपी और एनडीए के अंदरखाने में चल रहे मंथन और चर्चा से बाहर मौजूद नेता अनभिज्ञ हैं।

मंत्री पद पर टकटकी लगाये नेता भी पल पल की टोह ले रहे हैं। जाहिर है ऐसे में जिनकी लाटरी खुलती दिख रही है, उनके चेहरे पर चमक है और जिनका पत्ता कट रहा है, उनके चेहरे बुझे हुए हैं।

आज हम बात करेंगे ऐसे ही कुछ नेताओं की जिनकी बाडी लैंग्वेज ही अंदर की कहानी बयां कर रही है।

सबसे पहले बात कुछ सीनियर लीडर्स के अंदाजे बयां कि, जिसने काफी कुछ पहले ही बयां कर दिया।

ज्यादा बॉडी लैंग्वेज की बहस में नहीं पड़ता मगर एनडीए की मीटिंग की बॉडी लैंग्वेज बेहद असहज थी सभी की।

सभी एक दूसरे के प्रति सावधान और सतर्क दिखे। ऐसा लगा की डील से संबंधित बातचीत अभी पूरी नहीं हुई है, मगर दावा पेश करने की हड़बड़ी में साथ बैठे हैं।

चिराग, नीतीश आदि का चेहरा कह रहा था की अभी जो मांगा जाना है या तो कहा नहीं, या फिर मिला नहीं और मोदी शाह का चेहरा उस होस्ट जैसा था कि आइए आपका स्वागत है, हमारी महफ़िल सजाइए, मगर चिंता मत कीजिए जो होगा देख लेंगे।

नीतीश, मोदी और शाह को लेकर काफी सावधान दिखे। नायडू थोड़ा कॉन्फिडेंट दिखे। उनकी मुस्कुराहट ही उनकी निश्चिंतता बयां कर रही थीं, मानो चिट भी मेरी और पट भी मेरी।

वायरल हो गया नीतीश का ये अंदाज

कल एनडीए की बैठक में नीतीश कुमार मौजूद थे। अपने संबोधन के बाद वह पीएम मोदी के पास पहुंचे और उनके पैरे छूने चाहे, पर मोदी ने उनकी बाह पर रोक लिया और मजबूती से हैंडशेक किया।

मानो अब यह साथ छोड़ना नहीं है। वहीं, नीतीश कुमार का अंदाज बता रहा था कि उन्होंने अपनी बात रख दी है और अब बात मोदी जी की कोर्ट में है।

वैसे भी नीतीश कुमार अगले साल बिहार में होनेवाले विधानसभा चुनाव के कारण फूंक-फूंक कर कदम रख रहे हैं।

चंद्रबाबू नाय़डू के दोनों हाथों में लड्डू

वहीं चंद्रबाबू नायडू ने अपने भाषण के बाद पीएम मोदी से हाथ मिलाया और फिर मुस्कुराते हुए अपनी कुर्सी पर चले गये।

वह काफी निश्चिंत दिख रहे थे। उनका अंदाज यह बताने को काफी था कि उनके दोनों हाथों में लड्डू है।

राज्य में अपनी सरकार भी बन गई और केंद्र में कम से कम 4 मंत्री पद की उम्मीद भी उन्हें है।

पवन कल्याण को मोदी ने बताया आंधी

दक्षिण की फिल्मों के सुपर स्टार पवन कल्याण भी एनडीए की बैठक में मौजूद रहें। उनकी पार्टी जन सेना पार्टी को दो सीटें मिली हैं।

राजनीति में एंट्री कर रहे पवन का उत्साह देखते ही बन रहा था। उनके इस उत्साह को देख पीएम मोदी ने उनसे हाथ मिलाते हुए कहा, आप पवन नहीं आंधी है। देखते ही देखते आप छा जायेंगे। मोदी की इस प्रशंसा से पवन की बांछे खिल गईं।

मोदी ने चिराग को लगाया गले

लोजपा रामविलास ने बिहार में शानदार प्रदर्शन कर पांच सीटें जीती हैं। युवा चिराग को मंच पर ही मोदी ने गले लगा लिया।

इस मिलन से जहां चिराग उत्साहित दिखे, वहीं मोदी ने ये जताया जैसे वह उनका कोई अपना ही है।

इस मिलन का लोग अर्थ निकालने में ऐसे जुटे कि वे चिराग का मंत्रालय तय करने लगे। हालांकि संभावना जताई जा रही है कि चिराग को युवा कार्य मंत्रालय मिल सकता है।

इसे भी पढ़ें

कैसी होगी PM मोदी 3.0 की नई टीम, कौन-कौन बनेगा मंत्री?

Hot this week

Bariatu Housing Colony: बरियातू हाउसिंग कॉलोनी में मनचलों और नशेड़ियों से सब परेशान, एक धराया [Everyone is troubled by hooligans and drunkards in Bariatu...

Bariatu Housing Colony: रांची। बरियातू हाउसिंग कॉलोनी एवं यूनिवर्सिटी कॉलोनी...

झारखंड विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण की अधिसूचना जारी [Notification issued for the second phase of Jharkhand assembly elections]

आज से नामांकन, 38 सीटों पर होगा मतदान रांची। झारखंड...
spot_img

Related Articles

Popular Categories

spot_imgspot_img