जेएसएलपीएस क्या है?
जेएसएलपीएस
जेएसएलपीएस का फुल फार्म झारखंड स्टेट लाइवलीहुड प्रोमोशन सोसायटी है। इसकी स्थापना वर्ष 2009 में की गयी थी।
ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत काम करती है जेएसएलपीएस
यह झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत काम करनेवाली स्वायत्त सोसायटी है।
यह राज्य में आजीविका संवर्धन के प्रभावी कार्यान्वयन के लिए एक नोडल एजेंसी के रूप में काम करती है।
जेएसएलपीएस का उद्देश्य गरीबी को कम करना है
इसका काम राज्य में विशेषकर वंचित समूहों के बीच गरीबी को कम करना है। जेएसएलपीएस महिलाओं के लिए पथ प्रदर्शक साबित हुआ है और इसकी वजह से महिलाएं घर से निकलकर आजीविका से जुड़े कार्यों से जुड़कर अच्छी आमदनी कर रही हैं।
इनसे उन्हें आत्मनिर्भर बनने में मदद मिली है और इससे महिला सशक्तिकरण का मार्ग भी प्रशस्त हुआ है।
संस्थान वर्ष 2019 में अपनी दसवीं वर्षगांठ मना चुका है और इस कार्यक्रम की अध्यक्षता तत्कालीन मुख्यमंत्री और वर्तमान में उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास ने की थी।
उस वक्त उन्होंने गरीबी दूर करने और महिलाओं को रोजगार से जोड़ने के लिए जेएसएलपीएस की सराहना की थी।
इसे भी पढ़ें