गयाना, एजेंसियां। टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अबतक कुछ खास नहीं कर सके हैं।
कोहली ने इस पूरे टूर्नामेंट में अबतक 75 रन की पारी खेली है। ऐसे में कोहली का खराब फॉर्म पूरे टीम के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।
सेमीफाइनल में शानदार जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा ने विराट के फॉर्म पर मुस्कुराते हुए जो कहा, उसने कोहली और तमाम फैंस का दिल जीत लिया
फाइनल के लिए बचाकर रखा बेस्ट
रोहित ने कोहली को लेकर कहा कि ‘वह (कोहली) एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं। कोई भी खिलाड़ी इससे गुजर सकता है।
हम उनकी क्लास और महत्व को समझते हैं। फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती। इरादा हमेशा बना रहता है।
निश्चित रूप से कोहली फाइनल में बड़े रन बनाने वाले हैं। कोहली ने सात पारियों में केवल 75 रन बनाए हैं, लेकिन कप्तान को अपने प्रमुख बल्लेबाज के खराब फॉर्म की चिंता बिल्कुल भी नहीं है’।
रोहित ने कहा कि जब आप 15 साल तक क्रिकेट खेलते हैं, तो फॉर्म कभी कोई समस्या नहीं होती, वो अच्छे दिख रहे हैं। रोहित शर्मा ने मुस्कुराते हुए कहा कि उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ फाइनल के लिए बचाकर रखा है’।
टी20 वर्ल्ड कप-2024 में अब तक फ्लॉप रहे कोहली
अब तक 2024 के टी20 वर्ल्ड कप में विराट कोहली का बल्ला शांत है। उनके बल्ले से अब तक भी अर्धशतकीय पारी नहीं आई है।
कोहली ने अब तक टूर्नामेंट की 6 पारियों में बैटिंग कर ली है, जिसमें दो बार वह बिना खाता खोले आउट हुए।
7 पारियों में कोहली ने 10.50 की औसत से 75 रन बनाए हैं, जिसमें उनका हाई स्कोर 37 रनों का रहा है।
ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ फाइनल में कोहली कैसा परफॉर्म करते हैं।
इसे भी पढ़ें
पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कांफ्रेंस में ऋषभ पंत को लेकर रोहित ने किया खुलासा