रांची। जामताड़ा विधायक इरफान अंसारी अपने बेतुके बयानबाजियों के लिए अक्सर विवादों से घिरे रहते है।
फिर उन्होंने बेतुका बयान दिया है जिससे सियासी बवाल मच गया है। जामताड़ा विधायक इरफ़ान ने सोशल मीडिया एक्स पर झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने पर और उनकी पत्नी कल्पना सोरेन को लेकर लिखा है कि “नकली राम भक्तों ने मेरे असली राम को जेल में बंद कर दिया।
मेरी भाभी सीता मां दुर्गा की अवतार बीजेपी को जलाकर भस्म कर देगी। मैं उनका हनुमान कदम से कदम मिलाकर रावण की लंका को जलाकर राख कर दूंगा।
लोगों से अपील की कि सीता मां के एक एक आंसू का बदला ले और राम जी को सही सलामत वापस लाने में मेरी मदद करे।
इरफान अंसारी के इस पोस्ट से बीजेपी बेहद नाराज है और खास तौर पर माता सीता को दुर्गा को अवतार बताये जाने पर इरफान निशाने पर आ गये हैं।
इसे भी पढ़ें
IIMC में प्रोफेसर के पदों पर निकली वेकेंसी, इस तिथि तक आवेदन का मौका