पोर्ट आफ स्पेन, एजेंसियां। वेस्टइंडीज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के वॉर्म-अप मैच में शुक्रवार को आस्ट्रेलिया को 35 रन से हरा दिया।
पोर्ट ऑफ स्पेन में खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया।
वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया। जवाब में ऑस्ट्रेलिया 20 ओवर में 7 विकेट पर 222 रन ही बना सका।
वेस्टइंडीज के लिए निकोलस पूरन ने 25 गेंदों में 75 रन बनाए। वहीं, कप्तान रोवमन पॉवेस ने 25 गेंदों में 52 रन की पारी खेली।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से एकमात्र अर्धशतक जोश इंग्लिस के बल्ले से निकला। इंग्लिस ने 55 रन बनाए।
वेस्टइंडीज के लिए शाई होप और जॉनसन चार्ल्स ने बल्लेबाजी की शुरुआत की। शाई होप ज्यादा रन नहीं बना सके और तीसरे ओवर में एश्टन एगर का शिकार बन गए। वे 14 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे नंबर पर निकोलस पूरन आए।
जॉनसन चार्ल्स और निकोलस पूरन ने पारी को आगे बढ़ाया। दोनों ने 39 गेंदों में 90 रन की साझेदारी की।
पूरन 10वें ओवर में 25 बॉल पर 75 रन बनाकर आउट हुए। चार्ल्स भी 14वें ओवर में 40 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान रोवमन पॉवेल ने 25 बॉल में 52 रन की पारी खेली।
शिमरोन हेटमायर 18 रन और शेरफेन रदरफोर्ड 47 रन बनाकर नाबाद रहे। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 257 रन बनाए।
इसे भी पढ़ें