West Indies:
किंग्स्टन, एजेंसियां। ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में आठ विकेट से हराया। जमैका के किंग्सटन स्थित सबीना पार्क में खेले गए इस मैच में कंगारुओं ने शानदार प्रदर्शन किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज ने 20 ओवर में आठ विकेट पर 172 रन बनाए। जवाब में, ऑस्ट्रेलिया ने 15.2 ओवर में दो विकेट पर 173 रन बनाकर जीत हासिल की।
इंगलिस बने प्लेयर ऑफ द मैच:
वहीं, कैमरन ग्रीन ने 32 गेंद में तीन चौके और चार छक्के की मदद से 56 रन की नाबाद पारी खेली। इंगलिस को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। बता दें कि पहला टी20 ऑस्ट्रेलिया ने तीन विकेट से अपने नाम किया था और अब दूसरा टी20 जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। वहीं, पांच मैचों की सीरीज का तीसरा टी20 26 जुलाई को सेंट किट्स में खेला जाएगा। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में ग्लेन मैक्सवेल ओपनिंग के लिए आए थे, लेकिन वह फेल रहे।
इसे भी पढ़ें