कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अंतरिक्ष से सफलतापूर्वक लौटने पर सुनीता विलियम्स को बधाई दी, लेकिन अपने भाषण के दौरान गलती से सुनीता विलियम्स की जगह कल्पना चावला का नाम ले लिया। इस गलती के बाद सदन में कुछ सदस्य फुसफुसाने लगे।
क्या कहा ममता ने
ममता ने सुनीता विलियम्स की साहसिकता और समर्पण की सराहना की और बताया कि अंतरिक्ष से वापस लौटना कितना कठिन होता है। हालांकि, उन्होंने कल्पना चावला का नाम ले लिया, जो 2003 में कोलंबिया स्पेस शटल दुर्घटना में मारी गईं थीं। इस गलती के बावजूद ममता ने रेस्क्यू टीमों का धन्यवाद किया, जिन्होंने सुनीता विलियम्स और उनकी टीम को सुरक्षित लौटने में मदद की।
इसे भी पढ़ें
पीएम मोदी का सुनीता विलियम्स को दिल छूने वाला पत्र : ‘भारत में बेटी का रहेगा इंतजार’



