West Bengal:
कोलकाता,एजेंसियां। तृणमूल कांग्रेस के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। गोखले का कहना है कि मजूमदार ने अलग-अलग राज्यों की हिंसा की पुरानी तस्वीरें साझा कर उन्हें पश्चिम बंगाल से जोड़ने की कोशिश की, ताकि राज्य में सांप्रदायिक तनाव फैल सके।
गोखले ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए दावा किया कि मजूमदार ने इन तस्वीरों को बंगाल में हिंदू त्योहारों के दौरान हुई हिंसा के रूप में प्रस्तुत किया।
गोखले ने यह भी आरोप लगाया कि जब लोगों ने मजूमदार के ट्वीट की सच्चाई का खुलासा किया, तो उन्होंने अपने पोस्ट को डिलीट कर दिया। गोखले ने इसे एक राजनीतिक साजिश करार दिया और कहा कि यह सब जानबूझकर केंद्रीय बलों की तैनाती का बहाना बनाने के लिए किया गया। उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से भी सवाल किया कि क्या वे इस हरकत पर मजूमदार को फटकारेंगे।
गोखले ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि यदि राजनीतिक लड़ाई तथ्यों पर आधारित हो, तो ठीक है, लेकिन बंगाल में सांप्रदायिक दंगे भड़काने की साजिश बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
इसे भी पढ़े