कोलकाता, एजेंसियां। पश्चिम बंगाल में लोकसभा चुनाव के बाद भाजपा के एक कार्यकर्ता की न्यायिक हिरासत में हुई मौत पर शुभेंदु अधिकारी ने नाराजगी जताई है। उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी की क्रूर पुलिस की वजह से बंगाल भाजपा के कार्यकर्ता की हिरासत में मौत हो गई है। उन्होंने इसकी सीबीआई जांच की मांग की है।
तृणमूल-भाजपा की झड़प के बाद हुई थी गिरफ्तारी
पश्चिम बंगाल विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि 4 जून को तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच हुई झड़प के बाद संजय बेड़ा को गिरफ्तार कर लिया था। उसे बाद में न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। न्यायिक हिरासत में उसकी तबीयत बिगड़ गई और उसे मेदिनीपुर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। 11 जून को उसे वापस प्रेसिडेंसी जेल भेज दिया गया। यहां से उसे कोलकाता के एसएसकेएम अस्पताल भेज दिया गया। यहीं उसकी मौत हो गई।
थोथी दलील दे रही है बंगाल पुलिसः शुभेंदु
शुभेंदु ने कहा है कि पश्चिम मेदिनीपुर जिले के डेबरा के पुरुषोत्तम नगर में रहने वाले संजय बेड़ा की मौत के बाद बंगाल पुलिस थोथी दलील दे रही है कि गिरने की वजह से उसके सिर में चोट लग गई थी। इसकी वजह से संजय की मौत हुई है। शुभेंदु अधिकारी ने कहा है कि वह संजय बेड़ा की मौत की केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई से जांच कराने की मांग करते हैं।
इसे भी पढ़ें