Ranchi to Kamakhya:
रांची। दुर्गा पूजा, दिवाली व छठ त्योहार के दौरान ट्रेनों में अतिरिक्त भीड़ को देखते हुए यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08621-08622 रांची-कामाख्या-रांची साप्ताहिक पूजा-दिवाली-छठ स्पेशल का परिचालन होगा। ट्रेन संख्या 08621 रांची- कामाख्या साप्ताहिक पूजा-दिवाली-छठ स्पेशल यात्रा प्रारंभ 27 सितंबर से एक नवंबर तक प्रत्येक शनिवार को रांची से प्रस्थान करेगी।
Ranchi to Kamakhya: कुल 6 ट्रिप करेगीः
यह ट्रेन कुल 6 ट्रिप करेगी। यह ट्रेन रांची से शनिवार 20.10 बजे छूटेगी, जो मुरी, बोकारो स्टील सिटी, धनबाद, जसीडीह, किउल, कटिहार, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू बंगाईगांव, रंगिया होते हुए कामाख्या रविवार को 23:00 बजे पहुंचेगी।
इसी तरह ट्रेन संख्या 08622 कामाख्या-रांची साप्ताहिक पूजा-दिवाली-छठ स्पेशल ट्रेन 29 सितंबर से 3 नवंबर तक प्रत्येक सोमवार को कामाख्या से प्रस्थान करेगी। यह कुल 6 ट्रिप करेगी। यह ट्रेन कामाख्या से सोमवार को 2 बजे छूटेगी, जो रंगिया, न्यू बंगाईगांव, न्यू जलपाईगुड़ी, कटिहार, किउल, जसीडीह, धनबाद, बोकारो स्टील सिटी होते हुए रांची मंगलवार को 4.40 बजे पहुंचेगी।
Ranchi to Kamakhya: हटिया-दुर्ग स्पेशलः
यात्रियों की सुविधा के लिए ट्रेन संख्या 08185 हटिया-दुर्ग स्पेशल ट्रेन 2 अक्टूबर से 30 दिसंबर तक प्रत्येक मंगलवार और गुरुवार को हटिया से प्रस्थान करेगी। ट्रेन कुल 26 ट्रिप करेगी। ट्रेन संख्या 08186 दुर्ग-हटिया स्पेशल यात्रा 3 अक्टूबर से 31 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और शुक्रवार को दुर्ग से प्रस्थान करेगी और कुल 26 ट्रिप करेगी। इन ट्रेनों की समय सारणी, कोच संयोजन और ठहराव पूर्ववत रहेंगे।
इसे भी पढ़ें
The route trains: आद्रा होकर चलनेवाली इन ट्रेनों का रूट बदला