नई दिल्ली, एजेंसियां। दिल्ली विधानसभा चुनाव प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी ने विवादास्पद बयान दिया है। कालकाजी सीट से प्रचार करते हुए उन्होंने कहा, “कालकाजी की सड़कों को प्रियंका गांधी के गाल जैसा बना देंगे।”
उनके इस बयान को लेकर राजनीतिक हलकों में हंगामा मच गया है।
बिधूड़ी के बयान पर कांग्रेस ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। कांग्रेस नेताओं ने इसे महिलाओं के प्रति अपमानजनक और असंवेदनशील बताया। सोशल मीडिया पर भी यह बयान व्यापक आलोचना का कारण बना।
बिधूड़ी इससे पहले भी अपने विवादास्पद बयानों के लिए सुर्खियों में रहे हैं। कालकाजी सीट पर मुकाबला काफी कड़ा है, और इस बयान को चुनावी रणनीति के तौर पर देखा जा रहा है। विपक्षी दल इसे मुद्दा बनाकर भाजपा पर निशाना साध रहे हैं।
इसे भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव: बीजेपी की पहली लिस्ट फाइनल, कभी भी हो सकती है जारी