कोलकाता। कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में महिला डॉक्टर के साथ हुई भयावह घटना को लेकर अभी भी देशभर में गुस्सा है। न्याय और कार्यस्थल की सुरक्षा की मांग को लेकर जूनियर डॉक्टरों का विरोध जारी है।
वहीं पीड़िता के माता-पिता ने गृह मंत्री अमित शाह से मिलने की मांग की थी। हालांकि, अब परिजनों का कहना है कि वे 27 अक्तूबर को पश्चिम बंगाल दौरे के दौरान शाह से मुलाकात न हो पाने से वे परेशान नहीं हैं।
परिजनों ने 22 अक्तूबर को शाह को पत्र लिखकर मिलने का समय मांगा था। हालांकि, अब पीड़िता के माता-पिता ने उम्मीद जताई कि भविष्य में उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री से मिलने का अवसर मिल सकता है। मृतक डॉक्टर की मां ने गुरुवार को कहा, ‘हम समझते हैं कि गृह मंत्री होने के नाते उनके पास बहुत बड़ी जिम्मेदारियां हैं। दिन भर की यात्रा के दौरान वह हमारे लिए कुछ समय निकालने में बहुत व्यस्त होंगे।’
इसे भी पढ़े