Gurgaon Heavy Rain:
गुड़गांव, एजेंसियां। गुड़गांव में में हुई मूसलधार बारिश के बाद सड़कों पर खतरनाक जलभराव हो गया, जिससे कई जगहों पर ट्रैफिक जाम और गाड़ियां डूब गईं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो में दो बच्चे पानी से भरी सड़क पर तैरते हुए नजर आ रहे हैं, जिसे देखकर लोग हैरान हैं।
सड़क पर तैर रहे बच्चे:
यह वीडियो गुड़गांव के सेक्टर 10A का बताया जा रहा है, जहां बच्चों को सड़क पर तैरते देखा गया। वायरल वीडियो को लेकर कई यूजर्स ने गुड़गांव में खराब जल निकासी व्यवस्था और सड़क निर्माण पर सवाल उठाए।
सड़कें स्विमिंग पूल
एक यूजर ने लिखा, “गुड़गांव में बारिश के बाद सड़कें स्विमिंग पूल जैसी बन जाती हैं।” वहीं, दूसरे यूजर ने कहा, “यह स्थिति दर्शाती है कि यहां की जल निकासी व्यवस्था कितनी खराब है, जबकि करोड़ों रुपये टैक्सपेयर्स की ओर से नालों की सफाई पर खर्च होते हैं।”
इसे भी पढ़ें
Rain in Delhi-NCR: दिल्ली-एनसीआर में बारिश और जलभराव से लोग परेशान, सड़कों और गलियों में जलजमाव