NDRF ने 40 लोगों को बचाया
गढ़वा। झारखंड में पिछले एक हफ्ते से हो रही बारिश के बाद कई जिलों में आसमान साफ रहा। 6 और 7 अगस्त को राज्य के 8 जिलों में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
अभी भी 7 प्रतिशत कम बारिश
राज्य में 1 जून से 4 अगस्त तक 549.3 मिमी बारिश होनी चाहिए थी, लेकिन राज्य में अब तक 453.5 मिमी ही बारिश हुई है, जो सामान्य से 7 प्रतिशत कम है। हालांकि, तीन जिले धनबाद, गढ़वा और पलामू में सामान्य से अधिक बारिश हुई है।
यूपी ने छोड़ा रिहंद बांध का पानी
दूसरी तरफ, यूपी में सोनभद्र में लगातार हो रही बारिश के बाद रेणुकूट स्थित रिहंद बांध का पानी छोड़ा गया। जिससे गढ़वा के सोन नदी का जल स्तर बढ़ गया। इस वजह से 40 लोग और करीब एक सौ मवेशी बाढ़ में फंस गए।
इनमें 32 लोग गढ़वा जिले के हैं, जबकि आठ लोग बिहार के रोहतास के रहने वाले हैं। इन सभी का रेस्क्यू एनडीआरएफ ने कर लिया है। सभी मवेशी भी सुरक्षित हैं। तेज पानी की धार में फंसने की घटना हरिहरपुर के लोहरगड़ा और मेरौनी गांव के पास की है।
इसे भी पढ़ें