नई दिल्ली,एजेंसियां: 31 मई को आप सिर्फ 99 रुपये खर्च करके कोई भी मूवी देख सकते है।यह मजाक नहीं है, यह सच है।
ऐसा इसीलिए हो रहा है क्यूंकि इस शुक्रवार को सिनेमा लवर्स डे मनाया जा रहा है। सिनेमा लवर्स डे मनाने का एक मात्र उद्देश्य बुकिंग विंडो पर रौनक लौटाना है।
मल्टीप्लेक्स एसोसिएशन ऑफ़ इंडिया यानी एमएआई ने मंगलवार को घोषणा की कि इस साल 31 मई को सिनेमा लवर्स डे मनाया जायेगा।
एमएआई ने ऐलान किया कि 31 मई को मूवी प्रशंसक देश भर के सभी सिनेमाघरों में 99 रुपये प्रति व्यक्ति की दर से मूवी देख सकेंगे।
दिलचस्प बात यह है कि जहाँ पहले से ही सिनेमाघरों में भैयाजी, श्रीकांत आदि मूवी चल रहे है वही शुक्रवार को नई मूवी – मिस्टर एंड मिसेज माही, और छोटा भीम एंड द कर्स ऑफ दमयान भी रिलीज़ हो रही है।
मिस्टर एंड मिसेज माही फिल्म में मिस्टर माही का रोल राजकुमार राव निभा रहें हैं तो वहीं मिसेज माही के रोल में जान्हवी कपूर हैं।
कहाँ देख सकेंगे 99 रुपये में फिल्म
एमएआई की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि PVR, INOX, Cinepolls, मिराज और डिलाइट समेत देश भर की 4००० से ज्यादा स्क्रीन्स ने सिनेमा लवर्स डे के लिए हाथ मिलाया है |
इसे भी पढ़ें