धनबाद, एजेंसियां। वासेपुर के नबी नगर इलाके में रंगदारी की धमकी का नया मामला सामने आया है।
स्थानीय निवासी अली राजा ने बैंक मोड़ थाने में शिकायत दर्ज कराई है कि उसके पिता के मोबाइल नंबर पर फोन कर दो लाख रुपये की रंगदारी मांगी गई और न देने पर जान से मारने की धमकी दी गई।
अली राजा ने बताया कि शुक्रवार रात करीब 2 बजे उनके घर के दरवाजे पर बम फेंककर हमला किया गया, जिससे परिवार में दहशत फैल गई है। यह हमला धमकी देने वालों की ओर से परिवार को डराने के उद्देश्य से किया गया था।
घटना के बाद से अली राजा और उनका परिवार बेहद सहमा हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और धमकी देने वालों की पहचान करने के लिए प्रयासरत है।
इसे भी पढ़ें