War 2:
मुंबई, एजेंसियां। फैंस का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ और बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘वॉर 2’ का ट्रेलर आज रिलीज कर दिया गया। ट्रेलर में ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के बीच जबरदस्त एक्शन और क्लैश देखने को मिला, जिससे यह साफ है कि फिल्म में हाई-ऑक्टेन एक्शन सीन होंगे। सोशल मीडिया पर ट्रेलर के रिलीज होते ही लोगों में फिल्म को लेकर उत्साह और बढ़ गया है।
पूरी कास्ट की झलक
ट्रेलर में फिल्म की पूरी कास्ट की झलक देखने को मिली है, जिसमें कियारा आडवाणी भी मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा, जूनियर एनटीआर अपने निगेटिव रोल में नजर आ रहे हैं, जो उनके बॉलीवुड डेब्यू को और भी खास बना देता है। यह फिल्म जूनियर एनटीआर के लिए बॉलीवुड में कदम रखने का एक बेहतरीन अवसर साबित हो रही है। ट्रेलर में उनके दमदार अभिनय और उनके किरदार का अंदाज देखकर यह लगता है कि उनका ये डेब्यू शानदार होने वाला है।
फिल्म की रिलीज डेट
‘वॉर 2’, यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है। बता दें कि यह फिल्म 14 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जो कि स्वतंत्रता दिवस के एक दिन पहले है। इससे पहले 2019 में आई ‘वॉर’ में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ मुख्य भूमिका में थे, लेकिन इस बार ‘वॉर 2’ में जूनियर एनटीआर और ऋतिक के बीच भिड़ंत देखने को मिलेगी।
इसे भी पढ़ें