Waqf Bill:
नई दिल्ली, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को लेकर मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उनका कहना है कि यह कानून अभी मुसलमानों को निशाना बना रहा है, लेकिन भविष्य में अन्य समुदायों पर भी इसका असर पड़ सकता है।
Waqf Bill:
राहुल गांधी ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, “मैंने पहले ही कहा था कि वक्फ बिल सिर्फ मुसलमानों को नहीं, बल्कि बाकी धर्मों को भी निशाना बनाने का रास्ता खोल सकता है। अब आरएसएस ने ईसाई समुदाय को भी निशाना बनाना शुरू कर दिया है।”
Waqf Bill:
राहुल ने यह भी कहा कि इस विधेयक के माध्यम से मुसलमानों की संपत्ति और धार्मिक अधिकारों को कमजोर करने की कोशिश की जा रही है, जो संविधान और अनुच्छेद 25 में दिए गए धार्मिक स्वतंत्रता के अधिकारों का उल्लंघन है।
इसे भी पढ़े
Waqf Bill: चिराग पासवान ने वक्फ बिल पर मुसलमानों को दी सफाई, कहा- गरीबों के हक में है यह फैसला