Waqf Bill:
पटना, एजेंसियां। वक्फ (संशोधन) विधेयक 2024 को हाल ही में लोकसभा और राज्यसभा से पारित किया गया है, जिसके बाद सरकार के इस कदम को लेकर विरोध और समर्थन दोनों ही देखने को मिले। विपक्षी दलों ने इसे अल्पसंख्यकों के अधिकारों का उल्लंघन बताया, वहीं केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के नेता चिराग पासवान ने इस विधेयक का समर्थन किया।
Waqf Bill: चिराग पासवान ने कहा
चिराग पासवान ने मुसलमान समाज के लोगों से कहा कि अगर वे इस विधेयक को लेकर नाराज हैं, तो उनकी नाराजगी को उन्होंने अपने सिर और आंखों पर लिया है। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी ने यह निर्णय समाज के हर वर्ग के हित में लिया है, और यह विधेयक गरीब और पिछड़े वर्गों के लिए फायदेमंद होगा, जिसमें मुस्लिम समुदाय भी शामिल है।
चिराग पासवान ने अपने पिता रामविलास पासवान के विचारों का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके पिता ने हमेशा सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष किया और वह उसी विचारधारा को आगे बढ़ा रहे हैं। उन्होंने विश्वास जताया कि समय के साथ यह विधेयक गरीब मुसलमानों के हित में साबित होगा।
इसे भी पढ़े