Waqf Amendment:
पूर्णिया, एजेंसियां। कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार ने वक्फ संशोधन विधेयक को लेकर केंद्र सरकार पर तीखा हमला किया है। उन्होंने इस बिल के पेश होने को मुसलमानों के साथ धोखा करार देते हुए आरोप लगाया कि केंद्र सरकार की नीयत ठीक नहीं है और यह समाज में विभाजन फैलाने की साजिश है।
कन्हैया कुमार पूर्णिया में ‘पलायन रोको नौकरी दो यात्रा’ के तहत पहुंचे थे, जहां उन्होंने इस बिल और सरकार की नीतियों पर अपनी चिंता व्यक्त की।
Waqf Amendment: कन्हैया कुमार का आरोप, ‘सरकार समाज को बांटने की साजिश कर रही है’
पत्रकारों से बातचीत के दौरान कन्हैया कुमार ने कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक का लोकसभा में पेश होना, सरकार की नीति नहीं बल्कि उनकी नीयत की खराबी को दर्शाता है। सरकार जान बूझकर गली-मोहल्लों में लड़ाई लगाना चाहती है। यूपी में मुसलमानों को अपने घर के छत पर नमाज पढ़ने से भी रोका जाता है, ये उनकी नीयत का हिस्सा है।
कन्हैया कुमार ने यह भी कहा कि वक्फ की जमीनों को बांटने की साजिश चल रही है, जो कभी सफल नहीं होगी। उन्होंने दावा किया कि इसके खिलाफ हम पुरजोर आंदोलन करेंगे। सरकार की नीयत समाज में नफरत फैलाना और लोगों को आपस में लड़वाना है। यह वही चाल है जो अंग्रेजों ने अपनाई थी– ‘फूट डालो, राज करो’। अंग्रेजों ने भारतीयों को आपस में लड़वाया और अपनी संपत्ति को लूटा।”
इसे भी पढ़ें