जमशेदपुर। झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर राज्य में चुनावी सरगर्मी तेज है.चुनावी प्रचार का शोर भी सोमवार की शाम 5 बजे थम गया। कल यानि 13 नवंबर को पहले चरण में 43 विधानसभा सीटों पर मतदान होना है।
अब प्रत्याशियों के साथ मतदताओं को भी बस इंतजार है 13 नवंबर की सुबह का जब मतदाता अपने वोट के पावर का इस्तेमाल राज्य की सरकार चुनने के लिए करेंगे, तो वहीं प्रत्याशियों की किस्मत भी ईवीएम मशीन में कैद हो जायेगी।
कोल्हान के 14 सीटों पर कल पहले चरण में होगी वोटिंग
वहीं बात कोल्हान की करें, तो यहां के 14 विधानसभा सीटों पर कल मतदान होना है, जिसमे पूर्वी सिंघभूम और पश्चिमी सिंघभूम भी शामिल है। मतदान को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोर्ड पर है। सभी तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है।
सुबह से ही सभी मतदान केंद्रों पर ईवीएम मशीनों को भेजने की प्रक्रिया शुरु की जा चुकी है। पूरी सुरक्षा व्यवस्था के साथ ईवीएम मशीन को इलाके के मतदान केंद्रों तक के लिए रवाना किया जा रहा है।
इसे भी पढ़ें
झारखंड विस चुनावः फर्स्ट फेज में NDA-INDIA के बीच मुकाबला, इनकी प्रतिष्ठा दांव पर