रांची। पलामू के हुसैनाबाद में बूथ संख्या 135 पर ईवीएम मशीन में खराबी के कारण दो घंटे तक मतदान बाधित रहा। लोगों का कहना है कि मतदान कर्मियों के उदासीनता के कारण काफी धीमी गति से मतदान कराया जा रहा है।
पीठासीन पदाधिकारी सुशीला कुमारी ने बताया कि मतदान केंद्र पर सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया था। पांच लोगों ने मतदान किया। इसके बाद दूसरी मशीन में तकनीकी खराबी के कारण दो घंटा तक मतदान रुका रहा। थोड़ा विलंब हुआ। फिर मतदान शुरू कराया गया।
इसे भी पढ़ें