दुमका, एजेंसियां: लोकसभा चुनाव के 7वें चरण में झारखंड की तीन संसदीय सीट गोड्डा, दुमका और राजमहल में मतदान सुबह पांच बजे से जारी है जो शाम पांच बजे तक होगा।
राज्य के 3 लोकसभा सीटों पर कुल 52 प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं।
सूत्रों के मुताबिक इससे पहले सुबह साढ़े पांच बजे मॉक पोल हुआ जिसमें दुमका में तीन बैलेट यूनिट, तीन कंट्रोल यूनिट और आठ वीवीपैट और राजमहल में 02 बैलेट यूनिट, 25 कंट्रोल यूनिट और 36 वीवीपैट बदले गए हैं तो वहीं गोड्डा में 14 बैलेट यूनिट, 13 कंट्रोल यूनिट और 22 वीवीपैट बदले गए हैं कुल 19 बैलेट यूनिट, 41 कंट्रोल यूनिट और 66 VVPAT बदले गए।
तीनों लोकसभा क्षेत्र में सुबह 7 बजे से मतदान शांतिपूर्ण ढंग से चल रहा है और कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना न नहीं आई है।
संथाल के चुनावी मैदान में कुल 52 प्रत्याशी हैं जिनके किस्मत का फैसला EVM में कैद होगा तीन संसदीय क्षेत्र जिसमें राजमहल में 14 और गोड्डा तथा दुमका में 19-19 उम्मीदवार चुनाव मैदान में ताल ठोक रहे हैं जिनके किस्मत का फैसला 53 लाख 23 हजार 886 मतदाता करने जा रहे हैं।
दुमका, गोड्डा और राजमहल सीटों पर कुल बूथों की संख्या 6258 है। इनमें से 489 बूथ शहरी इलाके और 5769 बूथ ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।
241 बूथों की कमान पूरी तरह महिलाओं के हाथों में होगी, जबकि 7 बूथों पर दिव्यांग और 11 पर युवा कर्मी मतदान की व्यवस्था संभालेंगे।
इसे भी पढ़ें
रविवार और एकादशी का दुर्लभ योग कल, जानें क्या है अपरा एकादशी की पूजन विधि