वृंदावन,एजेंसियां : एक दशक राष्ट्रीय राजनीति में बिताने के बावजूद ‘ड्रीमगर्ल’ हेमा मालिनी खुद को मंझी हुई राजनेता नहीं मानतीं लेकिन उनका कहना है कि इस बार के लोकसभा चुनाव में मतदाता उनके काम और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नाम पर भाजपा को वोट देंगे।
मथुरा लोकसभा सीट से दो बार की सांसद हेमा मालिनी ने कहा ,‘‘ मैं मंझी हुई राजनेता नहीं हूं लेकिन सांसद होने के नाते यहां के लिये बहुत कुछ कर सकती हूं । मैं कृष्णभक्त हूं और चुनाव नहीं लड़ती अगर सीट मथुरा नहीं होती । मैं राजनीति में आना नहीं चाहती थी लेकिन कृष्ण ने मुझे सेवा का मौका दिया है ।’’
यह पूछने पर कि मथुरा के मतदाता 26 अप्रैल को चुनाव में हेमा मालिनी को वोट देंगे या नरेन्द्र मोदी के लिये वोट पड़ेंगे, उन्होंने कहा कि यह दोनों का संयोजन होगा । उन्होंने कहा,‘‘ मोदी जी ने पूरे देश के लिये इतना कुछ किया है जिससे हमें वोट मिलेंगे लेकिन अगर आप पूछ रहे हैं कि मैंने क्या किया है तो मेरा काम खुद बोलता है ।’’
प्रसिद्ध अभिनेता धर्मेंद्र जाट सिख हैं और उनकी पत्नी और जाट बहू होने के अलावा रालोद नेता जयंत चौधरी के राजग के साथ आने से जाट बहुल सीट पर हेमा को एक बार फिर फायदा मिलने की उम्मीद है ।
इसके अलावा 2022 के विधानसभा चुनाव में मथुरा लोकसभा की पांचों विधानसभा सीटों छाता, मांट, गोवर्धन, मथुरा और बलदेव पर भाजपा को मिली जीत भी उनके भीतर अपनी अपनी जीत के प्रति मजबूत भरोसा पैदा करती है।
एक सवाल के जवाब में हेमा ने कहा ,‘‘ लगता है कि चुनाव एकतरफा रहने वाला है लेकिन हमें अधिकतम वोट लेने के लिये मेहनत करनी है । मैं जाट बहू हूं और जाटों से मुझे बहुत प्यार मिला है । इसके अलावा मैं ब्राह्मण भी हूं ।’’
एक सवाल के जवाब में उनका कहना था कि सपनों का वृंदावन बनाने का काम अधूरा होने की वजह से वह तीसरी बार मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं ।
उन्होंने कहा ,‘‘ मुझे हमेशा से दुख था कि कृष्ण की जन्मभूमि को सुंदर क्यों नहीं रखा गया है । जब मैं सांसद बनी तो मैंने चीजों को बदलने की कोशिश की लेकिन इतना पर्याप्त नहीं था।
महत्वपूर्ण चीज है लोगों की मानसिकता बदलनी चाहिए। जब मैं साफ सफाई पर जोर देती हूं तो लोग मेरी आलोचना करते हैं और बहुत से कहते हैं कि उन्हें स्थानीय सांसद चाहिए क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें वैसे ही जीते रहना चाहिए जैसा वे पिछले कई दशकों से जीते आ रहे हैं।’’
उन्होंने कहा,‘‘ मैंने पार्टी से कहा कि मेरा काम अभी यहां अधूरा है और मुझे तीसरी बार टिकट दिया गया । मेरे सपनों का वृंदावन बनाने की दिशा में काफी काम बाकी है और उसमें से आधा भी हो गया तो मुझे संतोष रहेगा ।’’
इसे भी पढ़ें
अरूणाचल प्रदेश में चुनाव अधिकारी एक मात्र मतदाता के वास्ते 39 किलोमीटर का सफर पैदल तय करेंगे