Voter Rights Yatra:
दरभंगा, एजेंसियां। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की वोट अधिकार यात्रा मिथिलांचल पहुंच गई है। यात्रा के 11 वें दिन उनके साथ उनकी बहन और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी भी शामिल हो चुकी हैं। दरंभंगा में दोनों भाई-बहन एक बुलेट पर सवार दिखे। इस मौके पर तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन भी साथ दिखे।
65 लाख वोटरों के नाम सूची से हटाने के खिलाफ यात्राः
यह यात्रा राज्य भर से 65 लाख वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाने के विरोध में NDA और निर्वाचन आयोग के खिलाफ निकाली जा रही है। जो अब एक बड़ा सियासी शक्ति प्रदर्शन बन चुका है।
आरोपीः बीजेपी चुनाव आयोग का दुरुपयोग कर रहीः
महागठबंधन के नेताओं का आरोप है कि भाजपा सरकार निर्वाचन आयोग का दुरुपयोग कर लोकतंत्र को कमजोर करने की कोशिश कर रही है।
आज मिथिलांचल में रहेगी यात्राः
इंडी महागठबंधन की ये यात्रा आज दरभंगा से मुजफ्फरपुर होते हुए सीतामढ़ी तक पहुंचेगी। इसमें आरजेडी नेता तेजस्वी यादव कदम से कदम मिलाकर राहुल गांधी का साथ दे रहे हैं। ये सभी नेता एकजुट होकर एनडीए और निर्वाचन आयोग के खिलाफ इस यात्रा को सफल बनाने में लगे हुए हैं। यात्रा में नेताओं के साथ-साथ जनता का भारी हुजूम साफ़ दिखाई दे रहा है।
इसे भी पढ़ें