Ravi Kishan:
नई दिल्ली, एजेंसियां। बीजेपी सांसद और अभिनेता रवि किशन ने बुधवार को संसद के शून्यकाल के दौरान एक अहम मुद्दा उठाया। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि देश के ढाबों, होटल और रेस्टोरेंट में परोसे जाने वाले खाने की कीमत, गुणवत्ता और मात्रा को नियंत्रित करने के लिए एक कानून बनाया जाए। उनका कहना है कि इससे सभी देशवासियों को उचित दाम पर सही मात्रा में गुणवत्ता वाला खाना मिलेगा।
रवि किशन ने बताया
रवि किशन ने बताया कि भारत में कस्बों से लेकर बड़े शहरों तक लाखों ढाबे और रेस्टोरेंट हैं, जहां रोजाना करोड़ों लोग खाना खाते हैं। लेकिन इन स्थानों पर खाने के दाम, गुणवत्ता और परोसने वाली मात्रा में भारी भेदभाव होता है। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि कहीं समोसा सस्ता मिलता है तो कहीं महंगा, वहीं तड़का दाल की कीमत भी 100 रुपये से लेकर 1000 रुपये तक अलग-अलग जगहों पर मिलती है। उन्होंने सवाल उठाया कि आखिर ऐसा क्यों हो रहा है जबकि खाना एक ही रेसिपी और सामान से बनता है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा
बीजेपी सांसद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से कहा कि कई क्षेत्रों में सरकार ने सुधार किए हैं, लेकिन खाने के इस बड़े बाजार में कोई नियम नहीं हैं। उन्होंने सरकार से जोर देकर कहा कि सभी प्रकार के खाने के ठिकानों छोटे ढाबे से लेकर फाइव स्टार होटल तक के लिए खाने की कीमत, गुणवत्ता और मात्रा के लिए मानक तय करने वाला कानून बनाया जाना चाहिए।
रवि किशन के इस प्रस्ताव का मकसद है कि देश के हर नागरिक को हर जगह उचित मूल्य पर गुणवत्ता वाला खाना मिले और उपभोक्ताओं के साथ किसी भी तरह का अन्याय न हो।
इसे भी पढ़ें