नयी दिल्ली: दूरसंचार परिचालक वोडाफोन आइडिया (वीआईएल) के बोर्ड ने अपने 18,000 करोड़ रुपये के एफपीओ के तहत पेशकश मूल्य 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर तय किया है।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसके बोर्ड ने एंकर निवेशकों के लिए 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पेशकश मूल्य को भी मंजूरी दी है।
वोडाफोन आइडिया ने शेयर बाजार को जानकारी दी कि उसके बोर्ड ने एंकर निवेशकों के लिए 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पेशकश मूल्य को भी मंजूरी दी है।
वीआईएल ने बताया, ”निम्नलिखित प्रस्ताव भी पारित किए गए… 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के पेशकश मूल्य को मंजूरी देना… 11 रुपये प्रति इक्विटी शेयर के एंकर निवेशक पेशकश मूल्य को मंजूरी देना।”
कर्ज में डूबी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने भारत के अब तक के सबसे बड़े फॉलो-ऑन पब्लिक ऑफर (FPO) के जरिए 18,000 करोड़ रुपये जुटाए हैं।
इसके साथ वीआईएल को भारतीय दूरसंचार बाजार में अपनी प्रतिस्पर्धी स्थिति को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, जहां उसे रिलायंस जियो और एयरटेल से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना करना पड़ रहा है।
कितना हुआ सब्सक्राइब?
कंपनी के एफपीओ को 6.4 गुना सब्सक्रिप्शन मिला और निवेशकों ने करीब 90,000 करोड़ रुपये की बोलियां लगाईं।
इनमें से करीब दो-तिहाई निवेशक विदेशी हैं। इस एफपीओ में योग्य संस्थागत खरीदार (QIB) श्रेणी को 17.6 गुना सब्सक्रिप्शन मिला, जिनमें 82 फीसदी बोलियां विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों से आईं।
एंकर निवेशकों से जुटाए 5000 करोड़ से अधिक
वोडाफोन आइडिया ने 5,400 करोड़ रुपये जुटाने के लिए एंकर निवेशकों को 11 रुपये प्रति शेयर (प्राइस बैंड के टॉप-एंड) पर 4.9 बिलियन शेयर अलॉट किए हैं।
एंकर कैटेगरी में कुल 74 अलग-अलग स्कीम्स में शेयर अलॉट किए गए। अमेरिका की GQG पार्टनर्स ने 1,347 करोड़ रुपये मूल्य का सब्सक्रिप्शन लिया जो कि एंकर कैटेगरी का करीब एक चौथाई हिस्सा है।
इसके अलावा अन्य बड़े ग्राहक Fidelity, Stichting, Redwheel, Motilal Oswal Mutual Fund और Troo Capital रहे।
बता दें, फरवरी में कंपनी के बोर्ड ने इक्विटी के जरिये 20,000 करोड़ रुपये और इक्विटी तथा डेट के जरिये कुल 45,000 करोड़ रुपये जुटाने की मंजूरी दी थी।
इससे कंपनी को वित्तीय राहत मिलेगी और वह अपने नेटवर्क में अतिरिक्त निवेश कर पाएगी।
फिलहाल वोडा-आइडिया पर कुल 2.38 लाख करोड़ रुपये का कर्ज है और मार्च 2023 के अंत में उसकी शुद्ध हैसियत ऋणात्मक 74,359 करोड़ रुपये थी।
Voda Idea के शेयरों में उछाल
वोडाफोन आइडिया के एफपीओ को मिले शानदार रिस्पांस के बाद आज कंपनी के शेयरों में भी तेजी देखने को मिल रही है।
खबर लिखे जाते समय, कंपनी का शेयर 12 फीसदी से अधिक के उछाल के साथ 14.45 के स्तर पर कारोबार करता दिखा।
इसे भी पढ़ें
कानून की छात्रा ने मुख्यमंत्री सिद्धरमैया को मुफ्त बस टिकट से बनी माला भेंट की