मुंबई। चाइनीज टेक कंपनी वीवो ने गुरुवार की रात T-सीरीज का नया स्मार्टफोन ‘वीवो T3 5G’ भारत में लॉन्च कर दिया है।
कंपनी ने फोन को दो वैरिएंट में लॉन्च किया है, जिसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 19,999 रुपए और 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वाले वैरिएंट की कीमत 21,999 रुपए रखी है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर पैनल में 50MP का प्रायमरी कैमरा + 2MP का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।
वहीं, परफॉर्मेंस के लिए फोन में मीडियाटेक डायमेंसिटी 7200 प्रोसेसर दिया है। कंपनी का दावा है कि इस सेगमेंट का यह सबसे तेज स्मार्टफोन है।
फोन की खासियतः
• डिस्प्ले : वीवो T3 स्मार्टफोन में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला 6.67 इंच का FHD+ एमोलेड डिस्प्ले दिया गया है। जिसमें 1800 नीट्स की पीक ब्राइटनेस और 2400 × 1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन मिलेगा।
• फ्रंट कैमरा : सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए पंच होल डिजाइन में 16MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
• बैटरी और चार्जिंग : वीवो T3 स्मार्टफोन में 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी गई है।
• कनेक्टिविटी : कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G, 3G, 2G, Wi-Fi, ब्लूटूथ 5.3, GPS और चार्जिंग के लिए USB टाइप-C पोर्ट दिया गया है।
इसे भी पढ़ें
IPL-2024 का आगाज आज, नये कप्तान के साथ चेन्नई की बेंगलुरू से भिड़ंत