बुढ़मू : आज बुढ़मू प्रखंड के हेसलपीड़ी गांव में कृषि विज्ञान केंद्र, रांची द्वारा चावल विकास निदेशालय, भारत सरकार के निदेशक डॉ. मान सिंह का मुंगफली फसल के समूह प्रथम पंक्ति प्रत्यक्षण (150 एकड़ में) का दौरा आयोजित किया गया।
इस अनुश्रवण के दौरान डॉ. मान सिंह ने किसानों से बातचीत की और मुंगफली की के-1812 प्रजाति के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
किसानों ने बताया कि के-1812 प्रजाति से उन्हें पहले की प्रजातियों की तुलना में डेढ़ गुना अधिक उत्पादन मिला है, और इस फसल में किसी भी प्रकार की बीमारी का लक्षण नहीं दिखा। किसान इस प्रजाति से बेहद संतुष्ट हैं।
डॉ. मान सिंह ने प्रत्यक्षण का निरीक्षण करने के बाद अपनी संतुष्टि जाहिर की और कहा कि भारत सरकार तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए समूह प्रथम पंक्ति प्रत्यक्षण एवं बीज उत्पादन जैसे विभिन्न कार्यक्रम चला रही है। इन प्रयासों का उद्देश्य देश को खाद्य तेल के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना है।
इस कार्यक्रम में डॉ. अजित कुमार सिंह, डॉ. मनोज कुमार सिंह, प्रफुल्ल कुमार (सिओ), और बीटीएम प्रदीप सरकार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर स्थानीय मुखिया कुसेंद्र पाहन, महेंद्र कुमार दीपक, सोनालाल महतो, फलिंद्र महतो, सचिंद्र महतो, प्रकाश कुमार और बड़ी संख्या में किसान भी मौजूद रहे।
इसे भी पढ़ें
बुढ़मू में फुटबॉल टूर्नामेंट में विजेता टीम को मिला एक बड़ा खस्सी और 25 हजार रुपये