हैदराबाद, एजेंसियां। तेलंगाना में हिंदू मंदिरों पर हो रहे हमले के खिलाफ विश्व हिंदू परिषद (VHP) ने मोर्चा खोल दिया है। संगठन ने तेलंगाना की कांग्रेस सरकार पर लापरवाही का आरोप लगाया।
19 अक्टूबर यानी आज विश्व हिंदू परिषद राज्यव्यापी विरोध प्रदर्शन करेगा। तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में दो स्थानों पर हिंदू देवी-देवताओं की मूर्तियों को खंडित करने के मामले सामने आ चुके हैं।
पुलिस ने दोनों ही मामलों में केस दर्ज कर लिया है। उधर, भाजपा ने घटना की जांच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) से कराने की मांग की। कई अन्य धार्मिक संगठनों ने भी इन घटनाओं पर रोष व्यक्त किया।
विहिप के राष्ट्रीय प्रवक्ता विनोद बंसल ने कहा कि तेलंगाना के सभी जिला मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
अक्टूबर महीने में हैदराबाद में मूर्तियों को खंडित करने के दो मामले सामने आए :
पहली घटना: नामपल्ली में खंडित की प्रतिमा
दूसरी घटना: मुथ्यालम्मा मंदिर को बनाया निशाना
इसे भी पढ़ें
विहिप ने मठ-मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराने के लिए राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन