Virat practice post:
नई दिल्ली, एजेंसियां। पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली, जिन्होंने हाल ही में टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लिया है, इन दिनों पूरी तरह से वनडे फॉर्मेट पर फोकस कर रहे हैं। संन्यास की अफवाहों और भविष्य को लेकर हो रही चर्चाओं के बीच कोहली ने एक प्रैक्टिस सेशन की तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी, जो तेजी से वायरल हो गई और फैन्स को मिला उनका “करारा जवाब”।
वायरल हुई विराट की इनडोर नेट प्रैक्टिस फोटो
विराट कोहली ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक फोटो साझा की, जिसमें वह गुजरात टाइटंस के असिस्टेंट कोच नईम अमीन के साथ नेट्स में अभ्यास करते नजर आ रहे हैं। कैप्शन में कोहली ने लिखा,“हिट में मदद करने के लिए थैंक यू, ब्रदर। आपको देखकर हमेशा अच्छा लगता है।”इस एक तस्वीर ने सोशल मीडिया पर कोहराम मचा दिया। फैंस ने इसे “कमबैक का इशारा” मानते हुए खूब शेयर और कमेंट किया।
फैंस को मिला जवाब
कोहली की तस्वीर को एक पॉपुलर क्रिकेट फैन पेज ने भी शेयर किया, जिसमें लिखा गया कि यह पोस्ट ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज की तैयारी को दर्शाती है। खास बात यह रही कि विराट कोहली ने उस पोस्ट को लाइक भी किया, जिससे यह तय माना जा रहा है कि वे अभी भी वनडे में पूरी तरह सक्रिय और प्रतिबद्ध हैं।
ऑस्ट्रेलिया सीरीज
अगला बड़ा चैलेंज विराट कोहली के लिए अक्टूबर में है, जब भारत को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 19 से 25 अक्टूबर तक वनडे सीरीज खेलनी है। माना जा रहा है कि यह सीरीज कोहली के वनडे करियर का निर्णायक मोड़ साबित हो सकती है।
बांग्लादेश वनडे सीरीज हुई रद्द
अगस्त में बांग्लादेश के खिलाफ वनडे सीरीज रद्द हो चुकी है। ऐसे में कोहली ने ब्रेक का भरपूर इस्तेमाल करते हुए प्रैक्टिस में खुद को झोंक दिया है, ताकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज से पहले वह पूरी तरह से तैयार रहें।
कोहली-रोहित की वनडे जोड़ी पर टिकी नजरें
टी20 और टेस्ट से विदाई के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा अब सिर्फ वनडे क्रिकेट में एक्टिव हैं।
रोहित कप्तान, जबकि कोहली भरोसेमंद बल्लेबाज़ के रूप में भूमिका निभा रहे हैं।
बीसीसीआई 2027 वनडे वर्ल्ड कप के मद्देनज़र खिलाड़ियों के भविष्य को लेकर रणनीति बना रहा है, जहां उस वक्त कोहली 39 और रोहित 40 वर्ष के होंगे।
इसे भी पढ़ें
विराट कोहली की मांग पर खिलाड़ियों के परिवार की यात्रा से जुड़े नियम में हो सकता है बदलाव