कोलकाता, एजेंसियां। कोलकाता और बेंगलुरू के बीच रविवार को हाई वोल्टेज से भरा रहा।
आईपीएल 2024 के 36वें मैच में कोलकाता नाइटराइडर्स ने RCB को रोमांचक तरीके से 1 रन से हरा दिया।
दिल की धड़कन बढ़ाने वाले इस मैच में RCB को जीत के लिए अंतिम ओवर में 21 रन की जरुरत थी, जबकि RCB मात्र 19 रन ही बना सकी, जिससे उसे 1 रन से हार झेलनी पड़ी।
इस मैच के दौरान एक घटना घटी और यह क्रिकेट प्रेमियों के बीच चर्चा की विषय बन गई है।
मामला विराट कोहली के आउट से जुड़ा है। दरअसल, विराट कोहली थर्ड अंपायर द्वारा दिये गये आउट से संतुष्ट नहीं थे।
विराट कोहली एक हाई फुलटॉस बॉल पर कैच आउट हुए। उन्हें लगा कि यह बॉल, नो बॉल करार दी जाएगी, लेकिन थर्ड अंपायर ने टेक्नोलॉजी का उपयोग कर इस बॉल को लीगल बॉल माना और विराट कोहली को वापस लौटना पड़ा।
विराट के आउट पर दिग्गज की राय
स्टार स्पोर्ट्स पर आईपीएल 2024 के दौरान कमेंटरी कर रहे नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा कि मैं सीना ठोक कर कहता हूँ कि ये नॉट आउट है।
वही उनके साथी कमेंटेटर और पूर्व भारतीय आलराउंडर इरफ़ान पठान ने इस बॉल को फेयर बॉल माना।
इरफ़ान पठान ने एक वीडियो शेयर करते हुए कहा कि इस बार BCCI ने सभी खिलाडियों की फोटो ली है और लम्बाई नापी है।
कमर के ऊपर की गेंद को नो बॉल करार दिया जाता है, लेकिन विराट कोहली क्रीज से आगे खड़े थे, बॉल स्लो थी इसलिए डीप हो रही थी।
अगर वो क्रीज में रहते तो बॉल उनके कमर के नीचे रहती और यही कारण है कि थर्ड अंपायर ने इस बॉल को लीगल बॉल माना।
आईपीएल के मशहूर और हिन्दी के लोकप्रिय कमेंटेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस बॉल को फेयर बॉल माना और थर्ड अंपायर के द्वारा विराट कोहली के आउट दिए जाने के निर्णय को सही माना।
इसे भी पढ़ें
इन 5 आदतों को डेली रुटीन में कर लें शामिल, हार्मोनल डिस्बैलेंस की समस्या होगी दूर