Virat and Rohit:
नई दिल्ली, एजेंसियां। टी20 वर्ल्ड कप 2024 में जीत के बाद विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20 फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा कर क्रिकेट फैंस को चौंका दिया था। इसके बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी हारने के बाद रोहित ने 7 मई 2025 को टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कह दिया, और 12 मई को विराट कोहली ने भी टेस्ट से संन्यास की घोषणा कर दी।
बीसीसीआई के उपाध्यक्ष ने दी प्रतिक्रिया:
अब जब वनडे से भी उनके रिटायरमेंट की अटकलें लगाई जा रही हैं, तब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने इस पर बड़ी प्रतिक्रिया दी है। यूपी टी20 लीग के यूट्यूब चैनल पर एक पॉडकास्ट में राजीव शुक्ला ने स्पष्ट किया कि “वो रिटायर कब हुए हैं?
रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों अभी भी वनडे क्रिकेट खेल रहे हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि बीसीसीआई की पॉलिसी स्पष्ट है , बोर्ड किसी भी खिलाड़ी को रिटायरमेंट के लिए नहीं कहता, यह फैसला पूरी तरह खिलाड़ी का निजी होता है और बीसीसीआई हमेशा उस निर्णय का सम्मान करता है। जब उनसे पूछा गया कि क्या इन दोनों दिग्गजों को सचिन तेंदुलकर जैसा फेयरवेल दिया जाएगा, तो उन्होंने कहा, “पुल आएगा, तभी तो बताएंगे कि कैसे क्रॉस करना है।”
उन्होंने आगे कहा:
साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि विराट अब भी बेहद फिट हैं और रोहित शानदार फॉर्म में हैं, ऐसे में अभी से फेयरवेल की चिंता करने की कोई ज़रूरत नहीं है। उनके इस बयान से साफ है कि फिलहाल विराट और रोहित का वनडे से संन्यास लेने का कोई इरादा नहीं है, और दोनों खिलाड़ी निकट भविष्य में भारतीय वनडे टीम का हिस्सा बने रहेंगे।
इसे भी पढ़ें
Rinku Singh: रिंकू सिंह को मिला बड़ा मौका, एशिया कप टीम में शामिल होकर बोले- ‘सपना जैसा लग रहा है’