Bihar Elections 2025:
पटना, एजेंसियां। बिहार विधानसभा चुनाव के बीच इंडिया गठबंधन को महागठबंधन की ओर से राहत भरी खबर मिली है। विकासशील इंसान पार्टी (VIP) और कांग्रेस ने अपने-अपने उम्मीदवारों का नाम वापस ले लिया है, जिससे RJD के उम्मीदवारों के रास्ते साफ हो गए।
नवादा विधानसभा क्षेत्र
नवादा विधानसभा क्षेत्र में महागठबंधन की उम्मीदवार वारसलीगंज की सीट पर दो बाहुबलियों के बीच मुकाबला होना था। कांग्रेस ने पहले सतीश सिंह उर्फ मंटन सिंह को टिकट दिया था, लेकिन अब उन्होंने नाम वापस ले लिया। इस सीट से RJD ने बाहुबली अशोक महतो की पत्नी, अनीता देवी को उम्मीदवार बनाया था। कांग्रेस उम्मीदवार के पीछे हटने के बाद, अनीता देवी अब महागठबंधन की स्पष्ट उम्मीदवार बन गई हैं।
इसी तरह, बाबूबरही विधानसभा सीट पर VIP ने अपना उम्मीदवार बिंदु गुलाब यादव वापस ले लिया। इस सीट से RJD के अरुण कुशवाहा को उम्मीदवार बनाया गया है। अब अरुण कुशवाहा महागठबंधन के लिए सिंगल फेस उम्मीदवार हैं।
जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार
सीतामढ़ी से जन सुराज पार्टी के उम्मीदवार जियाउद्दीन खान ने भी नामांकन वापस ले लिया। वह पहले JDU छोड़कर प्रशांत किशोर की पार्टी में शामिल हुए थे। अब इस सीट पर बीजेपी ने सुनील कुमार पिंटू, जबकि RJD ने पूर्व विधायक सुनील कुमार कुशवाहा को मैदान में उतारा है।
विश्लेषकों का कहना
विश्लेषकों का कहना है कि इन बदलावों से महागठबंधन की सीट क्लियरेंस हुई है और RJD के उम्मीदवारों को चुनावी तैयारियों में मदद मिलेगी। साथ ही गठबंधन में विवाद कम होने और प्रत्याशियों के बीच टकराव की संभावना भी घट गई है। यह कदम महागठबंधन की रणनीति को मजबूत करने और चुनावी सफलता सुनिश्चित करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
इससे यह स्पष्ट हो गया है कि बिहार चुनाव में महागठबंधन अपने उम्मीदवारों के माध्यम से समान ताकत दिखाने और विपक्षी दलों से मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है।
इसे भी पढ़ें