अमेरिका बोला- रिजल्ट में धांधली हुई
कराकस, एजेंसियां। दक्षिण अमेरिकी देश वेनेजुएला में राष्ट्रपति निकोलस मादुरो की जीत के बाद प्रदर्शन शुरू हो गया है।
विपक्षी नेताओं का आरोप है कि रिजल्ट में धांधली हुई है, जिसके बाद जनता सड़कों पर उतर आई है।
CNN की रिपोर्ट के मुताबिक हजारों की भीड़ देश के अलग-अलग हिस्सों में विरोध प्रदर्शन कर रही है।
कई जगहों पर आगजनी भी देखने को मिली है। हजारों लोग राजधानी कराकस में राष्ट्रपति भवन के पास पहुंच गए हैं।
पुलिस ने किया बल प्रयोग
कुछ प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रपति भवन की तरफ बढ़ने की कोशिश की जिसे रोकने के लिए पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर रबर की गोलियां दागीं और आंसू गैस छोड़े।
राजधानी से 400 किमी दूर कुमाना में कई लोगों ने मादुरो की यूनाइटेड सोशलिस्ट पार्टी ऑफिस पर कब्जा करने की कोशिश की लेकिन फोर्स ने इसे नाकाम कर दिया।
28 जुलाई को हुए थे चुनाव
28 जुलाई को वेनेजुएला में चुनाव हुए थे। चुनाव से पहले हुए सर्वे में विपक्षी उम्मीदवार एडमंडो गोंजालेज की आसान जीत बताई गई थी।
हालांकि चुनाव परिणाम इसके उलट आए। निकोलस मादुरो चुनाव जीत गए। हालांकि विपक्ष ने इस जीत को मानने से इनकार कर दिया है। विपक्ष का दावा है कि चुनाव आयोग ने रिजल्ट में धांधली की है।
इसे भी पढ़ें
ब्रिटेन में भड़का दंगा, पुलिस पर हमला, गाड़ियों को किया आग के हवाले, हिंसा में बच्चे भी शामिल