12वीं तक स्कूल और इंटरनेट बंद
संभल, एजेंसियां। यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा में 4 लोगों की मौत हुई है। हिंदू पक्ष ने 19 नवंबर को मस्जिद में मंदिर होने की बात कही थी।
इसके बाद कोर्ट ने सर्वे का आदेश दिया था। रविवार को ASI टीम सर्वे कर रही थी, इसी दौरान भीड़ ने पथराव कर दिया। हिंसा में सीओ और एसपी के PRO के पैर में गोली लगी है। आज संभल में 12वीं तक स्कूल और इंटरनेट पर बैन रहेगा।
क्या है पूरा मामला:
19 नवंबर को कैला देवी मंदिर के महंत ऋषि राज गिरि महाराज ने 19 नवंबर को सिविल कोर्ट में एक याचिका लगाई। उन्होंने संभल की शाही मस्जिद में श्री हरि मंदिर होने का दावा किया।
ढाई घंटे बाद ही सिविल जज ने 7 दिन के भीतर मस्जिद के सर्वे का आदेश दिया। इसी दिन सर्वे हुआ। 24 नवंबर को टीम फिर सर्वे के लिए टीम पहुंची तो बवाल शुरू हुआ।
इसे भी पढ़ें
यूपी के चिनहट पुलिस की कस्टडी में एक युवक की मौत, इंस्पेक्टर सस्पेंड