Vineet Kumar Singh:
मुंबई, एजेंसियां। प्राइम वीडियो की नई वेब सीरीज ‘रंगीन’ एक साहसिक और सामाजिक दृष्टिकोण से शुरू होती है, जो भारतीय ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कम देखने को मिलता है। यह कहानी एक पुरुष की आंतरिक यात्रा को दर्शाती है, जो अपनी असफल शादी और ठहरी हुई जिंदगी से बाहर निकलने की कोशिश करता है। विनीत कुमार सिंह द्वारा निभाया गया किरदार आदर्श, एक उबाऊ और अपरिपक्व शादीशुदा जीवन जीने वाला व्यक्ति है, जो अचानक जिगोलो बनने का निर्णय लेता है।
दिलचस्प विचार, लेकिन अधूरी समझ
सीरीज का विचार समाज की रूढ़ियों को चुनौती देता है, लेकिन उसका अमल पूरी तरह से सफल नहीं होता। शो ड्रामा, कॉमेडी और आत्मनिरीक्षण के बीच झूलता है, जिससे इसकी दिशा अस्पष्ट हो जाती है। आदर्श की यात्रा पर ध्यान तो दिया गया है, लेकिन दर्शकों से भावनात्मक जुड़ाव बनाने में सीरीज नाकाम रहती है।
विनीत कुमार सिंह की परफॉर्मेंस है खास
विनीत कुमार सिंह ने आदर्श के किरदार को जीवंत किया है, लेकिन कहानी की सतही प्रस्तुति उनकी परफॉर्मेंस के प्रभाव को कमजोर करती है। राजश्री देशपांडे को नैना के किरदार में अधिक स्क्रीन टाइम मिलना चाहिए था, जबकि तारुक रैना ने जिगोलो सनी के रूप में अपनी भूमिका को अच्छे से निभाया है।
अधूरा विचार और कमजोर संवाद
रंगीन का सबसे बड़ा आकर्षण उसका कांसेप्ट है, लेकिन दुर्भाग्य से यह पूरी तरह से नहीं उभर पाता। भारतीय समाज में मर्दानगी, शादी और सेक्सुअलिटी जैसे मुद्दों को उठाने का प्रयास किया गया है, लेकिन सीरीज इनमें से किसी पर भी पूरी तरह से नहीं ठहर पाती।
इसे भी पढ़ें
इस वीकेंड OTT पर मनेगी रंगीन होली, रोमांस और थ्रिल से भरपूर फिल्में और वेब सीरीज के संग