Hazaribagh land scam:
हजारीबाग। हजारीबाग में हुए जमीन घोटाले (Hazaribagh Land Scam) मामले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने कारोबारी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह को फिर से पूछताछ के लिए नोटिस जारी किया है। एसीबी ने पहले ही विनय सिंह को गिरफ्तार कर लिया था और जांच में पाया गया कि विवादित जमीन की जमाबंदी उनके और उनकी पत्नी के नाम पर की गई थी। इससे पहले भी स्निग्धा सिंह को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन वह पेश नहीं हुईं। ताजा नोटिस में उन्हें जल्द उपस्थित होकर बयान देने को कहा गया है।
क्या है मामला ?
जमीन घोटाले का मामला हजारीबाग के सदर अंचल के बभनवे मौजा, हल्का संख्या 11 से जुड़ा है। एसीबी की जांच में यह पाया गया कि विनय सिंह और स्निग्धा सिंह ने सरकारी अधिकारियों के साथ मिलकर अवैध तरीके से जमीन की जमाबंदी कराई। अब तक इस मामले में कई गिरफ्तारियां हो चुकी हैं, जिनमें पूर्व उपायुक्त और आईएएस अधिकारी विनय चौबे, कारोबारी विनय सिंह, लैंड ब्रोकर विजय सिंह, और तत्कालीन सदर अंचल अधिकारी शैलेश कुमार शामिल हैं।
झारखंड हाईकोर्ट ने आरोपी विनय कुमार सिंह को गिरफ्तारी में कोई राहत देने से इनकार किया है। जस्टिस अंबुज नाथ की अदालत ने उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज कर दी, जबकि जस्टिस दीपक रोशन की अदालत ने उनकी ऑटोमोबाइल शोरूम खोलने से जुड़ी याचिका भी खारिज की। कोर्ट ने कहा कि एसीबी के पास पर्याप्त साक्ष्य मौजूद हैं।
जांच एजेंसियां अब इस घोटाले के अन्य पहलुओं पर ध्यान दे रही हैं, जिनमें भूमि खरीद-बिक्री के वित्तीय लेनदेन और सरकारी अधिकारियों की मिलीभगत की गहन जांच शामिल है। यह मामला अभी पूरी तरह खुलासा होने से पहले ही हजारीबाग में सुर्खियों में है और आगे कई अहम गिरफ्तारी और खुलासे हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
Hazaribagh land scam: हजरीबाग जमीन घोटालाः विनय सिंह के ठिकानों से एसीबी को मिले कई सबूत