NTPC officers:
हजारीबाग। हजारीबाग के बड़कागांव में मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ। ग्रामीणों ने एनटीपीसी के अफसरों पर हमला कर दिया। इस दौरान पथराव में कई अधिकारी घायल हो गये। दरअसल, महुंगाईकला पंचायत भवन में मंगलवार को बादाम कोल खनन परियोजना को लेकर प्रशासन और कंपनी की ओर से जनसुनवाई का आयोजन किया गया था। इस जनसुनवाई में एनटीपीसी के अधिकारी, परियोजना से जुड़े प्रतिनिधि, स्थानीय प्रशासन और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
बात बिगड़ते ही हंगामा शुरूः
कार्यक्रम की शुरुआत तो सामान्य रही, लेकिन जैसे ही परियोजना से जुड़े मुद्दों पर चर्चा शुरू हुई, स्थानीय रैयतों और ग्रामीणों ने अपनी नाराजगी जाहिर करनी शुरू कर दी। देखते ही देखते माहौल तनावपूर्ण हो गया और कुछ ही देर में स्थिति बेकाबू हो गई। ग्रामीणों की भीड़ ने अचानक कंपनी के अधिकारियों और पुलिस बल पर पथराव शुरू कर दिया।
दर्जनों गाड़ियों के शीशे टूटेः
इस पथराव में एनटीपीसी के कई अधिकारी घायल हो गए। वहीं पुलिस प्रशासन और कंपनी के दर्जनों वाहनों के शीशे टूट गए। घटना के बाद मौके पर भगदड़ मच गई और लोग इधर-उधर भागने लगे। बाद में पुलिस ने बड़ी मुश्किल से हालात पर काबू पाया।
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग सांसद मनीष जायसवाल और बड़कागांव विधायक रोशन लाल सीकरी थाना में डिटेन, क्या है मामला