Attack minister Shravan Kumar:
पटना, एजेंसियां। बिहार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार पर सोमवार को हिलसा विधानसभा क्षेत्र के मलावां गांव में हमला हुआ। मंत्री श्रवण कुमार और हिलसा के विधायक कृष्ण मुरारी उर्फ प्रेम मुखिया पीड़ित परिवार से मिलने के लिए गांव पहुंचे थे, जब नाराज ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया। हमले में एक पुलिसकर्मी और मंत्री के समर्थक घायल हो गए, और मंत्री को अपनी जान बचाने के लिए लगभग एक किलोमीटर तक पैदल भागना पड़ा।
क्या है मामला ?
बताया जा रहा है कि यह हमला हाल ही में पटना के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में हुए भीषण सड़क हादसे में मारे गए लोगों के परिवार से मिलने के दौरान हुआ। उस हादसे में मरने वालों में मलावां गांव के लोग भी थे, जिसके कारण गांववाले काफी नाराज थे। हमले के दौरान मंत्री को सुरक्षाकर्मियों ने बचाने की कोशिश की, लेकिन वो खुद हमलावरों के चंगुल से बच नहीं सके। हमले के बाद मंत्री किसी तरह गांव से बाहर निकलने में सफल रहे, लेकिन ग्रामीणों ने उनका पीछा किया।
पुलिसकर्मी और समर्थक भी हुए घायल
मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी और समर्थक घायल हुए हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। घटना के बाद इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है, और पुलिस हमलावरों की पहचान करने के लिए वीडियो फुटेज की मदद से जांच कर रही है। इस हमले के बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल है।
इसे भी पढ़ें
हजारीबाग में 100 से अधिक झांकियां सड़कों पर, रामनवमी शोभायात्रा में उमड़ा आस्था का सैलाब